*मंदी में पति की लिखी एक कविता अपनी पत्नी को...*
प्रिय क्यूँ तुम नए-नए
सूट सिलाती हो !
सूट सिलाती हो !
पुरानी साडी में भी तुम
अप्सरा सी नजर आती हो !!!
अप्सरा सी नजर आती हो !!!
इन ब्यूटी पार्लरों के
चक्करों में ना पडा करो !
चक्करों में ना पडा करो !
अपने चांद से चेहरे को
क्रीम पाउडर से यूँ ना ढका करो !!
क्रीम पाउडर से यूँ ना ढका करो !!
रेस्टोरेंट होटल के खाने में क्या रखा है !
तुम्हारे हाथों से बना घर का खाना,
इनसे लाख गुना अच्छा है !!!
इनसे लाख गुना अच्छा है !!!
इन सैर सपाटों में वो बात कहाँ !
तुम्हारे मायके जैसा
ऐशो-आराम कहाँ !!!
ऐशो-आराम कहाँ !!!
नौकरों से खिटपिट में,
मत सेहत तुम अपनी खराब करो !
मत सेहत तुम अपनी खराब करो !
झाडू-पौछा लगा
हल्का सा व्यायाम करो !!!
हल्का सा व्यायाम करो !!!
सोने-चांदी में मिलती
अब सो सो खोट है !
अब सो सो खोट है !
तुम्हारी सुन्दरता ही
24 कैरेट प्योर गोल्ड है !!!
24 कैरेट प्योर गोल्ड है !!!
माया-माया मत किया कर पगली,
यह तो महा ठगिनी है !
यह तो महा ठगिनी है !
मेरे इस घर-आंगन की तो,
तू ही असली धन लक्ष्मी है !!
तू ही असली धन लक्ष्मी है !!
*हैप्पी मंदी*
__________________________________________
__________________________________________
落
आज अम्बुजा सीमेंट से भी मजबूत चीज मिली
落
2000/- का नोट
यकीन मानिये "भाईया टूटता ही नही" 落落落
__________________________________________
यकीन मानिये "भाईया टूटता ही नही" 落落落
__________________________________________
औरतें भी अजीब होती हैं..
देवदास का शाहरुख़ इन्हें रोमांटिक' लगता है,
और
अपना पति शराब पिए, तो 'बेवड़ा' लगता है।"
अपना पति शराब पिए, तो 'बेवड़ा' लगता है।"
__________________________________________
__________________________________________
लड़की- तुम सारे लड़के एक जैसे ही क्यों होते हो?
लड़का- ऐक्चुअली हम मेकअप नहीं करते न।
__________________________________________
चीन में जब बच्चा पैदा होता है…
तो वो बाप या माँ पर नहीं…
तो वो बाप या माँ पर नहीं…
पूरे चीन पर जाता है
इसे कहते है…देशभक्ति
Comments
Post a comment