पति: मेरे मरने के बाद तुम रामलाल से शादी कर लेना।
पत्नी: रामलाल से, लेकिन वह तो आपका सबसे बड़ा दुश्मन है।
पति: हां, मैं उससे बदला लेना चाहता हूं।
-----------------------------------------------------------------------------------
पापा: तेरी कोई गर्लफ्रेंड है?
सोनू: नहीं।
पापा: बेटा, आजकल तो सब की है, थोड़ा सोशल बनो।
सोनू (शरमाते हुए): हां, पापा एक है।
पापा ने जोर से थप्पड़ मारा और कहा: तभी मैं सोचूं, तू हर परीक्षा में फेल क्यों हो रहा है!
---------------------------------------------------------------------------------------------
पति ने पत्नी को मेसेज भेजा-
‘मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए
तुम्हारा शुक्रिया।
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं। तुम मेरे जीवन
में एक फरिश्ता बनकर आई हो और तुमने ही मुझे जीने का
मकसद दिया है। लव यू …’
.
पत्नी ने रिप्लाई किया-
.
‘मार लिया चौथा पैग??? आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी। :
.
“पति – बाहर खड़ा हूँ , गेट खोल दे
---------------------------------------------------------------------------------------------
पत्नी: रामलाल से, लेकिन वह तो आपका सबसे बड़ा दुश्मन है।
पति: हां, मैं उससे बदला लेना चाहता हूं।
-----------------------------------------------------------------------------------
पापा: तेरी कोई गर्लफ्रेंड है?
सोनू: नहीं।
पापा: बेटा, आजकल तो सब की है, थोड़ा सोशल बनो।
सोनू (शरमाते हुए): हां, पापा एक है।
पापा ने जोर से थप्पड़ मारा और कहा: तभी मैं सोचूं, तू हर परीक्षा में फेल क्यों हो रहा है!
---------------------------------------------------------------------------------------------
पति ने पत्नी को मेसेज भेजा-
‘मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत बनाने के लिए
तुम्हारा शुक्रिया।
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी वजह से हूं। तुम मेरे जीवन
में एक फरिश्ता बनकर आई हो और तुमने ही मुझे जीने का
मकसद दिया है। लव यू …’
.
पत्नी ने रिप्लाई किया-
.
‘मार लिया चौथा पैग??? आ जाओ घर कुछ नही कहूँगी। :
.
“पति – बाहर खड़ा हूँ , गेट खोल दे
---------------------------------------------------------------------------------------------
ओप्रेशन के वक्त बेहोशी का Injection लगाने से पहले डॉक्टर ने पूछा – “आपकी उम्र ?”
औरत ने कहा – “28 साल”
डॉ. ने कहा – “आपको यकीन है न कि, आपकी उम्र वही है, मुझे आपकी उम्र के हिसाब से Injection का डोज देना है ।”
औरत – “32 साल”
डॉ. ने फिर पूछा – “देख लीजिये, अगर दवाई कम या ज्यादा हो गयी तो इसका सीधा असर कि़डनी पर हो सकता है, और किडनी फेल भी हो सकती है ।”
औरत – “अच्छा, 38 साल”
डॉ. ने फिर कहा – “सोच लीजिये दवाई की गलत मात्रा के कारण आप ऑपरेशन के दौरान ही होश में आ सकती है या फिर कोमा में भी जा सकती है ।”
औरत चीखते हुए बोली – “49 साल,
और अब ऑपरेशन थियेटर से भले ही मेरी लाश ही क्यों न बाहर निकले,
अब इससे ज्यादा उम्र नहीं बढ़ाऊँगी…
It is Final
Comments
Post a comment