गर्मी की छुटटीयो के बाद स्कूल का पहला दिन
कक्षा में घुसते ही अती गंभीर प्रश्न…
मेरे वाली आई है के दुसरे स्कूल में चली गई? !!!
-----------------------------------------------------------------
गोलू नाहा रहा था
नहाते वक़्त पड़ोस की लड़की
ने देख लिया ।
बात कोर्ट तक पहुची
जज ~ क्या हुआ
गोलू ~ जज साहब इस लड़की ने
मुझे नहाते देख लिया
जज~ तो तुम क्या चाहते हो ।
गोलू ~ बदला
जज बेहोस
-----------------------------------------------------------------
BOY – सुखी सुखी सड़कों पे मैं तेरा इंतजार करु…. सनम रे सनम रे….
.
Girl – गलत गा रहे हो ……
.
.
भीगी भीगी सड़कों पे मैं तेरा इंतजार करु…..
ऐसा हे ये गीत ……
.
.
BOY – ज्यादा सयानी मत बनो….
.
गर्मी आयी है….
तेरा बाप आयेगा क्या पानी डालने…बड़ी आयी भीगी भीगी सड़को वाली……
Girl – बेहोश..
-----------------------------------------------------------------
लड़का – लड़कियां और बस एक जैसी ही होती हैं।
लड़की – कैसे ?
लड़का – एक जाती हैं, तो दूसरी आ जाती हैं।
लड़की गुस्से में – लड़के और ऑटो वाले भी एक जैसे ही होते हैं।
लड़का – कैसे ?
लड़की – साला एक को बुलाओ, सारे चले आते हैं।
-----------------------------------------------------------------
खून की स्याही से लिख रहा था तेरा नाम,.
.
.
.
.
मच्छर आकर कान में बोला.....
.
.
.
"भाई फालतू है तो हमे ही पिला दे"
-----------------------------------------------------------------
ग्राहक - भाई चूहे मारने की दवाई देना
.
दुकानदार - घर ले जाना है ?
.
ग्राहक - नही चूहा साथ लेकर आया हूँ ,इधर
ही खिला दूँगा
-----------------------------------------------------------------
दोस्त की शादी में इतना नागीन डान्स करा कि
दोस्त का बाप भी पूछा
बैठा
बेटा शादी होने देगा या नागमणी लेकर ही मानेगा
-----------------------------------------------------------------
एक शादी मे DJ
वाले ने दूल्हे से पुछा ????
.
"DJ " कितनी देर बजाना है???
दुल्हा-"सिर्फ दारू चढने तक,
.
बाद मे तो अपने दोस्त
जनरेटर के आवाज पर भी नाचेंगे
-----------------------------------------------------------------
*नदी में गिरने से कभी भी किसी की मौत नहीं होती*,
*मौत तो तब होती है जब उसे तैरना नहीं आता,*
*ठीक उसी तरह परिस्थितियाँ कभी भी*
*हमारे लिए समस्या नहीं बनती,*
*समस्या तो तब बनती है*
*जब हमें परिस्थितियों से* *निपटना नहीं आता !!*
*हँसते रहिये हँसाते रहिये
Comments
Post a comment